Breaking: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख दुम दबाकर भागे नक्सली
संवाददाता – संतोष कुमार
बीजापुर। नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों की कार्यवाही जारी हैं, इसी बीच आज तड़के पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड़ हुआ हैं। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी भाग खड़े हुए। मुठभेड़ गंगालूर थानाक्षेत्र के हिरमागोंडा के जंगलों में हुआ हैं।
बता दे, घटनास्थल से 1 बंदूक, तीर धनुष के साथ बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ज़िला पुलिस बल, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों का नक्सलियों से मुठभेड़ हुआ था। फिलहाल जवानों द्वारा इलाके की सर्चिंग जारी हैं। पूरे घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की हैं।