रिया चक्रवर्ती ढूंढ़ने निकली नया घर, कैमरा देख छुपाने लगी चेहरा
मुंबई। सुशांत आत्महत्या केस में प्रमुख सस्पेक्ट और डग केस में जेल की हवा खाने वाली रिया चक्रवर्ती अब उस सोसायटी में नहीं रहना चाहतीं जहां उन्हें बेहद लज्जित होना पड़ा था…. रिया और शोविक अब अपने लिए एक नया आशियाना ढूढ़ने निकले हैं लेकिन उनके पीछे फोटोग्राफरों की फौज लग गयी तो चेहरा छुपाने के अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं था। दोनों को बांद्रा में एक बिल्डिंग के बाहर देखा गया. सूत्र के मुताबिक रिया और शोविक बांद्रा में नए घर की तलाश में गए हुए थे. इस दौरान रिया पैपराजी से नजर बचाती दिखीं।
शोविक भी कैमरे से उलट मुंह फेरे दिखे.मालूम हो कि रिया इस वक्त मुंबई के जुहू तारा रोड स्थति प्राइमरोज अपार्टमेंट में रहती हैं. वे यहां अपने मम्मी-पापा और भाई के साथ रहती हैं. सुशांत केस में रिया पर एफआईआर के बाद सीबीआई, एनसीबी और ईडी ने उनके घर पर छापा मारा था. सुशांत केस में रिया को ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार किया गया था. रिया से पहले उनके भाई शोविक भी इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके थे। दोनों भाई-बहन पर ड्रग्स लेने और सुशांत को ड्रग्स देने के आरोप थे. इतना सब होने के बाद सोसायटी को छोड़ने का उनका फैसला कोई हैरानी की बात नहीं है।
रिया चक्रवर्ती को लेकर समाज का एक बड़ा तबका निगेटिव राय रखता है. उनपर सुशांत केस की मुख्य आरोपी होने का इल्जाम है. इसके अलावा ड्रग्स की लेन-देन में भी रिया का नाम आता है। सुशांत केस में जब रिया पर एफआईआर दर्ज किया गया था, तब रिया ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि जबसे उनपर एफआईआर दर्ज किया गया है, तबसे सोसायटी में उनका जीना मुश्किल हो गया है. सोसायटी के बाहर मीडियिा वाले सवालों की लिस्ट लेकर उन्हें घेर लेते हैं. उन्हें और उनके परिविार को जान का खतरा है।
बता दें कि 14 जून, 2020 के दिन बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के कुछ दिन बाद ही सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर पैसे ऐंठने, ड्रग्स देने और सुशांत को यूज करने जैसे आरोप लगाए।रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था और पूरे एक महीने बाद उनको बेल पर रिहा कर दिया गया. बता दें उनके भाई शोविक को भी एनसीबी ने 4 सितंबर को गिरफ्तार किया था और 3 महीने बाद बेल पर रिहा कर दिया गया।