December 24, 2024

बड़ी खबर: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मृतिका का गाँव के एक युवक से था अवैध संबंध… पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

0
index

संवाददाता : प्रतीक मिश्रा

गरियाबंद। गरियाबंध में बढ़ते अपराध के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी हैं इसी कड़ी में बीते दिनो चिंगरापगार पर्यटन स्थल पर 30 दिसंबर को हुए महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली गयी है। बता दे, मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर महिला की हत्या को अंजाम दिया है।

मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम साहू, उसकी पत्नी धनेश्वरी साहू और लक्ष्मण साहू ने मिलकर महिला की हत्या को अंजाम दिया है। लक्ष्मण साहू ने महिला के सर को दबाया, धनेश्वरी ने उसकी टांगे दबोची और फिर पुरुषोत्तम साहू ने उसके सीने पर बैठकर तेज धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया। उसके बाद आरोपियों ने शव पर सैनिटाइज छिड़ककर आग से जलाने की कोशिश की।

उन्होने बताया कि धमतरी जिले के बेलौदी निवासी मृतिका ममता साहू का गांव के ही पुरुषोत्तम साहू के साथ सालभर से अवैध संबंध था। अपने संबंधों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ममता पुरुषोत्तम को ब्लैकमेल कर रही थी। गहने और नकदी की अक्सर मांग करती थी जिससे पुरषोत्तम परेशान हो गया। अंत में उसने पूरी जानकारी अपनी पत्नी को दी और फिर कोपरा निवासी अपने डढ़साले के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed