Breaking: मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं वन विभाग के PCCF अधिकारी कोरोना से संक्रमित, वहीं पुलिस मुख्यालय में पदस्थ DSP की मौत
रायपुर। संपूर्ण देश में कोरोना का कहर जारी है हालांकि अभी कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नजर आ रही है वहीं छत्तीसगढ़ में भी इन दिनों कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है।
खबर मिली है राज्य शासन के प्रशासनिक मुखिया चीफ सेक्रेट्री अमिताभ जैन एवं वन विभाग प्रदेश के पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी सुनील शर्मा की कोरोना से मौत हो गई हैं।
बता दें, डीएसपी पुलिस मुख्यालय रायपुर में फारेंसिक डिपार्टमेंट के फिंगर प्रिंट विंग में पदस्थ थे। पहले उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन चार दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान आज डीएसपी सुनील शर्मा की मौत हो गयी। सुनील शर्मा की उम्र करीब 55 साल थी और वो बिलासपुर के रहने वाले थे।