डीसीजीआई आज कोरोना वैक्सीन पर करेगा अहम ऐलान
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही तमाम कवायद के बीच भारतीय औषधि महानियंत्रक रविवार को कोरोना के टीके को लेकर अहम एलान करेगा। औषधि महानियंत्रक ने इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। बता दें कि अभी तक कोविशील्ड और कोवाक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। वहीं, शनिवार को कोरोना वैक्सीन के पूर्वाभ्यास को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है।
सरकार ने बताया कि इसके तहत देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 125 जिलों में के 286 स्थलों पर सत्र आयोजित किए गए। प्रशासन ने इस मॉक ड्रिल के तहत करीब 1,14,100 वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षित किया। वहीं अब तक 75 लाख से अधिक लाभार्थियों को को-विन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीकृत किया गया है।
भारत ने ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए रूप सॉर्स-कोव-2 का कल्चर टेस्ट कर लिया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने दावा किया है कि उसने ब्रिटेन से आए कोरोना के इस नए स्ट्रेन (नया रूप) को सफलतापूर्वक कल्चर टेस्ट कर आइसोलेट कर लिया है। इससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन के इलाज में आसानी होगी।
आईसीएमआर ने कहा कि भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश है। आईसीएमआर ने शनिवार को कहा कि जिस दिन से कोविड-19 महामारी सामने आई थी, उसी दिन से इसके कल्चर का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे थे। हाल ही में ब्रिटेन से भारत लौटे लोगों के सैंपल का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी में कल्चर टेस्ट किया गया। इसमें वायरस के नए स्ट्रेन को आइसोलेट यानी अलग करने में कामयाबी मिली है। अब तक किसी अन्य देश को नए स्ट्रेन को विभक्त करने में कामयाबी नहीं मिली है।