December 26, 2024

नक्सलियों ने दो परिवार को गांव से निकाला,बच्चो समेत 13 लोग पोलमपल्ली पहुँचे,पढ़े पूरी स्टोरी…..

0
IMG_20200911_183128

सुकमा – जिले में नक्सली ग्रामणी को कभी  मुखबरी के आरोप में ग्रामीणों की हत्या कर देते है नक्सली अपने आप को ग्रामीणों का हितैसी बात है लेकिन आज फिर नक्सलियो के कारण दो परिवार बेघर हो गए है एक बार फिर से नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकलने का फरमान सुनाया जिसके बाद अपना घर छोड़ बच्चो समेत 13 लोग पोलमपल्ली पहुँचे। जहां पुलिस ने रुकने की व्यवस्था की। एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि। दरअसल जग्गावम इलाके में नक्सलियों की बैठक हुई थी। जिसमे नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव छोड़कर निकलने की धमकी दी। जिसके बाद पलामडगु गांव से चार बच्चों समेत 13 लोग पोलमपल्ली पहुँचे। जहां पुलिस ने रहने की व्यवस्था की है। दो परिवारों का बस इतना कसूर था कि उनके परिवार से एक युवक पुलिस में भर्ती था। जिसमे बाद नक्सलियों ने बैठक में गांव छोड़ने का फरमान सुनाया। 
सुकमा जिले में लगातार नक्सलियों की दहशत बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद एक लगातार वारदातों को अंजाम देने के बाद अब नक्सली ग्रामीणों को भी परेशान करने से बाज नही आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed