December 23, 2024

बड़ी खबर: एम्स की दूसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने की अत्महत्या, पिता ने कहा- ‘बेटा दर्द से था परेशान’

0
index

रायपुर: एम्स अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने की अत्महत्या कर ली हैं। दरअसल मामला रायपुर के एम्स अस्पताल का हैं जहां मरीज भोज कुमार साहू दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार कैंसर का इंफेक्शन बढ़ने के कारण बहुत दर्द होता था जिससे परेशान होने की वजह से आत्महत्या किया।

मामला कल रात 2 बजे की हैं। मृतक के पिता ने बताया बेटा दर्द से परेशान था।बता दें, इससे पहले भी एम्स में 2 लोगों ने की है आत्महत्या की हैं।

एम्स ने जारी की मेडिकल बुलेटिन:

राजनंदगांव निवासी 23 वर्षीय रोगी को नौ दिसंबर 2020 को सर्जरी विभाग में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। यह रोगी दो माह से पेट के दर्द से पीड़ित था। इस रोगी को बाद में जांच के दौरान कैंसर का रोगी पाया गया। 28 दिसंबर 2020 को रोगी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। इस दौरान रोगी की हालत के बारे में उसके पिता और अन्य परिजनों को भी अवगत कराया गया।

एक जनवरी को रोगी की मनोवैज्ञानिक स्थिति ठीक नहीं लगने पर चिकित्सकों ने उसे एम्स के मनोरोग विभाग के चिकित्सकों के लिए रेफर कर दिया। मनोरोग चिकित्सकों की ओर से उसे आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई। एक और दो जनवरी की रात्रि लगभग 1.30 बजे इस रोगी ने स्टूल की मदद से दूसरी मंजिल से छलांग लगा ली। रोगी को तुरंत एम्स के ट्रामा एंड इमरजेंसी में एडमिट किया गया मगर रोगी की मृत्यु हो गई थी। इस दौरान रोगी के पिता और भाई भी अस्पताल परिसर में मौजूद थे। वह भी इमरजेंसी पहुंच गए थे। इस संबंध में पुलिस को उचित कार्रवाई हेतु सूचित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed