December 23, 2024

रिलायंस JIO अपने यूजर्स के लिए नये साल में लेकर आया ये तोहफा… पढ़ें और जाने

0
index

Reliance Jio ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा देना शुरू कर दिया है। जियो यूजर्स अब किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। जियो के रिचार्ज प्लान्स में अब तक दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा नहीं मिलता था, बल्कि प्लान्स के हिसाब से नॉन-जियो मिनट दिए जाते थे। 1 जनवरी से जियो के प्लान्स में भी वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल के रिचार्ज प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट मिलने लगा है। आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल में किसके रिचार्ज प्लान्स ज्यादा फायदे वाले हैं।   

रिलायंस जियो के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में पहले सबसे बड़ी ‘कमी’ यह थी कि इनमें दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा नहीं मिलता था। लेकिन, अब यह कमी भी नहीं रही है। अगर शुरुआती प्लान की बात करें तो Jio का प्लान 129 रुपये से शुरू होता है। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में 2GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के फायदे के साथ 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, प्लान में जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के शुरुआती प्लान की बात करें तो यह 149 रुपये से शुरू होते हैं। जियो के मुकाबले यह प्लान 20 रुपये महंगे हैं।

एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Airtel Xstream का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया के 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें 3GB डेटा मिलता है। ऐप/वेब एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत 1GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाता है। प्लान Vi Movies और TV का एक्सेस मिलता है।

अगर हर दिन 1GB डेटा देने वाले प्लान की बात करें तो जियो के पास 149 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। प्लान में टोटल 24GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। 24 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 1GB डेटा देने वाले एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान 199 रुपये के हैं। वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान में डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में Vi Movies और TV का एक्सेस मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, एयरटेल एक्स्ट्रीम का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।  

वोडाफोन-आइडिया (Vi) और एयरटेल के हर दिन 1.5GB डेटा देने वाले प्लान के मुकाबले जियो का प्लान 50 रुपये सस्ता है। जियो का 28 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 1.5GB डेटा देने वाला प्लान 199 रुपये का है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का इतने बेनेफिट देने वाला प्लान 249 रुपये का है। जियो का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान भी एयरटेल और वोडाफोन के मुकाबले सस्ता है। जियो का प्लान 555 रुपये का है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 599 रुपये का है, जबकि एयरटेल का इतना ही बेनेफिट देने वाला प्लान 598 रुपये का है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया तीनों के प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है।

जियो का एक और किफायती प्लान 1,299 रुपये का है। इस प्लान में 24GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्लान में 3,600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया का ऐसा ही प्लान 1,499 रुपये का है। लेकिन, इस प्लान में 365  दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 SMS भेजने की सहूलियत है। एयरटेल का ऐसा ही प्लान 1,498 रुपये का है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24GB डेटा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed