बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां जोरों पर, आज इन 7 जिलों में किया जाएगा मॉकड्रिल
रायपुर। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर है। आज से प्रदेश के सात जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सात जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा कर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी ली है।
बता दें कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने प्रदेश के सात जिलों में 2 जनवरी को मॉकड्रिल किया जाएगा। ये मॉकड्रिल रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में किये जाएंगे। चार राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के सफल ट्रायल के बाद केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों की राजधानी में इसके ड्राई-रन के निर्देश दिए हैं।