कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में सामने आए 20036 नए मरीज वहीं 256 मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 20,036 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। गुरुवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में कमी आई है। कल संक्रमण के 21,822 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,036 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,86,710 हो गई है।
वहीं, इस दौरान 256 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,944 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98,83,461 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 23,181 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है।