कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिलेवासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
संवाददाता : संतोष कुमार
बीजापुर। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वर्ष 2020 कई चुनौतियों से भरा रहा, जिसमें बाढ़ आपदा और कोरोना महामारी जैसे विपरित परिस्थिति में जिले के लोगों ने अपने विवेक एवं सूझ-बूझ सहित शासन-प्रशासन के सहयोग से इस विपत्ति पर काबू पाया।
इन परिस्थितियों में भी जिले के विकास कार्य बाधित नहीं हुआ और जिले के समग्र विकास में सभी ने अपना योगदान निभाया। आगामी वर्ष 2021 में जिले के समग्र विकास की दिशा में गति लाने ‘‘मनवा बीजापुर’’ अंतर्गत ‘‘पहल’’ अभियान की शुरूआत की गयी है, जिसमें आप सभी की सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम को सफल बना रहा है। भविष्य में जिले के चहुँमुखी विकास के लिए ‘‘मनवा बीजापुर’’ का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जायेगा। मुझे आशा है कि ‘‘मनवा बीजापुर’’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए आप सभी का सतत् सहयोग मिलेगा।एक बार पुनः आप सभी को नये वर्ष की कोटिश बधाई एवं शुभकामनाएं!