Breaking: राजधानी में घर के दूसरे माले से कूदकर युवती ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने लगाया था चोरी का आरोप
रायपुर। नए साल के पहले माह दिसंबर 2020 में आत्महत्या के मामले बेहद बढ़ गए हैं। यदि राजधानी की बात करें तो इसी हफ्ते में यह दूसरी आत्महत्या का मामला सामने आया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के डीडी नगर में एक युवती ने अपने घर के दूसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
दरअसल मामला खमारडीह थाने थाना क्षेत्र का है जहां युवती ने अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका पर उसके उसकी बुआ ने सोने-चांदी और नकदी चुराने का आरोप लगाया था। जिसके तहत रितिका से थाने में पूछताछ किया गया और जब पुलिस बल उसे घर वापस छोड़ने गई थी उसी दौरान मृतिका पुलिसकर्मी से अपने हाथ छुड़ाकर 2 मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। संबंधित मामले से ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।