ट्यूब और बांस की नाव बनाकर ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर करते हैं नाला पार,ग्रमीणों ने शासन प्रशासन से पुलिया बनाने की मांग
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव अलीकूद(तालगांव) की जहाँ आज भी नाले में पुलिया नही होने के कारण ट्यूब और बांस की नाव बनाकर ग्रामीण राशन समान लेने के लिए भटगांव जाते हैं।वही भटगांव जाने के लिए ग्रमीण वह आस-पास के ग्रामीणों को ट्यूब और बांस की बने नाव से जान जोखिम में डाल कर नाला पार करने पर मजबूत है।वही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधि,विधायक व अधिकारियों को पुलिया बनने की मांग कर चुके हैं।लेकिन आज तक पुलिया निर्माण नही किया सिर्फ अश्वासन पर अश्वासन देते हैं।जिससे परेशान होकर गांव वालों ने ट्यूब और बांस की नाव बनाकर आवागमन करते हैं।वही राहगीरों को भी अलीकूद वह आस-पास के गांव जाने के लिए ट्यूब वह बांस के बने नाव से पार करते हैं।लेकिन हमेशा डर लगा रहता है।कि कही कोई बड़ी घटना न घट जाये।वही गर्मी के दिनों में आवागमन करते हुए बन जाते हैं।लेकिन बारिश के दिनों में नाले में पानी लबालब रहते हैं।जिसके कारण आवागमन बंद रहता है।वही ग्रमीणों ने बताया कि दूसरी ओर भी भटगांव जाने के लिए रास्ते हैं।लेकिन अगर नाले पार कर जाये तो भटगांव जाने के लिए 5 से 6 किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।वही दुसरे रास्ते से जाये तो 15 से 16किलो मीटर अधिक तय करना पड़ता है।जिसके कारण नाला पार कर जाने पर मजबूर हैं।वही ग्रमीणों ने शासन प्रशासन से पुलिया बनने का मांग किया है।अब देखने वाली बात होगी कि खबर देखने के बाद क्या शासन प्रशासन गंम्भीरता से लेते हुए पुलिया निर्माण करते हैं।या फिर से अलीकूद गांव वालों को अपने हाल पर ही छोड़ देते हैं।