December 23, 2024

कलेक्टर और एसपी ने धुर नक्सली प्रभावित ईलाके में सड़क निर्माण का लिया जायजा, गंगालूर से मिरतुर तक बनेगी पक्की डामरीकृत

0
IMG-20201229-WA0057

बीजापुर । कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने आज जिले के बीजापुर तहसील अंतर्गत धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र पुसनार में गंगालूर से मिरतूर सड़क निर्माण का जायजा लिया तथा सड़क निर्माण कार्य को द्रुत गति से संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होनें इस दिशा में सड़क निर्माण कार्य के लिए आवश्यक निर्माण सामग्री तथा उपकरणों की व्यवस्था सहित पर्याप्त श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर सड़क निर्माण को नियमित रुप से संचालित किये जाने कहा।


वहीं नियमित रुप से माॅनिटरिंग कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता एंव तकनीकी मापदण्डों को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। ज्ञातव्य है कि जिले के नेलसनार-मिरतुर होकर गंगालूर तक पक्की डामरीकृत सड़क बनाया जाना है, वर्तमान में नेलसनार से मिरतुर तक सड़क बन चुकी है। वहीं मिरतुर तथा गंगालूर दोनों ओर से सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया है जिसके तहत मिरतुर की ओर से बेचापाल तथा गंगालूर की तरफ पुसनार में सड़क निर्माण कार्य जारी है। कलेक्टर अग्रवाल तथा एसपी कश्यप ने इस दूरस्थ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों एवं श्रमिकों सहित सुरक्षा कर रहे पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed