VIDEO: कार में शराब की तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार, 35 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त
रायपुर। अवैध नशीली पदार्थो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी हैं। मुखबीर की सूचना पर थाना तेलीबांधा की टीम कार्यवाही करते हुये मध्य-प्रदेश से लाये जा रहे35 पेटी गोवा गोवा ब्राण्ड का अंग्रेजी शराब जब्त किया हैं।
पूरा मामला:
थाना तेलीबांधा की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ईको वाहन (सी जी/04/एल एक्स/8509) में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी द्वारा थाना तेलीबांधा की टीम को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
वाहन को आता देख पुलिस टीम वाहन को रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन का चालक वाहन को और तेज गति से चलाते हुये भाग रहा था, जिस पर टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुये वाहन को कृषि विश्वविद्यालय के पास घेराबंदी कर पकड़ा और आरोपी दिनेश साहू, राजेश मरकाम, अजय सिंह एवं तोस मल्होत्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 पेटी गोवा ब्राण्ड का अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये एवं शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन को जप्त किया।
गिरफ्तार आरोपी
01.दिनेश साहू पिता नारायण साहू उम्र 25 साल निवासी शीतला मंदिर के पास थाना गोबरानवापारा रायपुर।
02.राजेश मरकाम पिता कन्हैया राम मरकाम उम्र 31 साल निवासी ग्राम खर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी।
03.अजय सिंह पिता स्व0 साधु सिंह उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 03 धमनी कालोनी गोबरानवापारा रायपुर।
04.तोस मल्होत्रा पिता गोर्वधन उम्र 24 साल निवासी पारागांव गोबरानवापारा रायपुर।