December 23, 2024

खुड़मुड़ा हत्याकांड: एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या मामले में 8 दिन बाद भी आरोपियों तक नही पहुँच सकी पुलिस, जाँच जारी

0
index

दुर्ग। दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 सदस्यों हत्या के मामले में 8 दिनों बाद भी पुलिस आरोपियों तक नही पहुंच पाई है मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ डीके सतपथी भोपाल से दुर्ग के खुड़मुड़ा गांव घटनास्थल पहुंचे हैं जहाँ फॉरेसिंक एक्सपर्ट ने चश्मदीद गवाह 11 साल के दुर्गेश सोनकर से पूरे मामले की पुनः जानकारी ली गई।

बता दें इस हत्याकांड को देखकर और बयानों के आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वालो मृतको के परिचित,जमीन विवाद या फिर अवैध संबंध से जुड़कर जांच की जा रही है घटना तकरीब 3:30 से 4 बजे की बीच की है जब हमेशा की तरह दुलारी बाई सोनकर सब्जी बेचने रायपुर शास्त्री बाजार जाती थी घटना वाले दिन लेट होने पर कीर्तिन ने अपने पति रोहित सोनकर को देखने के लिए बेटे दुर्गेश को भेजी लेकिन बेटे भी नही आने पर खुद देखने गई आरोपियो ने कीर्तिन सोनकर की सिर पर सिलबट्टे से वार कर मौत की घाट उतार दिए।

पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक बालाराम, दुलारी बाई,रोहित सोनकर के शरीर मे किसी प्रकार का चोट का निशान नही मिला है तीनो के शव  को हत्या कर पानी की टंकी के फेक दिया गया था शव को उठाने के एक से अधिक लोगो की जरूर पड़ी है पूरे मामले में जांच जारी है

डॉ डीके सतपथी इससे पहले प्रदेश के दो अन्य मामलों की जांच कर चुके है जून 2017 में उन्होंने चर्चित छानपैरी हत्याकांड की जांच के लिए आये थे वर्तमान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के माता-पिता पर हुए हमले की जांच के लिए पहुंचे थे वही खम्हरिया वीआईपी स्टेट कॉलोनी में भी भीमा मंडावी की बेटी मोना मंडावी की संदिग्ध मौत  के मामले में उन्हें फॉरेंसिक एक्सपर्ट के रूप में बुलाया गया था इस प्रकार राज्य पुलिस द्वारा अनसुलझे मामलों में डॉक्टर सतपथी की मदद ली जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed