Video: राजधानी में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, 3 लड़कियों समेत 4 गिरफ्तार… दिल्ली से बुलाए गए थी लड़कियाँ
रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर रायपुर पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में है। लगातार सघन चेकिंग और विभिन्न अभियानों द्वारा गतिविधियों पर नजर रख रही है इसी कड़ी में आज थाना खमतराई क्षेत्र के वसंत विहार कॉलोनी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 3 युवती समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया हैं।
बता दें, नए साल के 3 दिन पहले ही पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। गिरफ्तार की हुईं लड़कियाँ दिल्ली व बिहार की हैं आशंका जताई जा रही है कि नए साल के अवसर पर इन लड़कियों द्वारा जिस्मफरोशी के वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था।
पूरा मामला:
आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्र के गोंदवारा स्थित बसंत विहार कालोनी के एक मकान में अनैतिक देह व्यापार का गोरख धंधा किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर दबिश के लिए निकली।
वहीं, मकान में जाकर सौदा तय हो जाने पर पुलिस की टीम को इशारा किया गया। जिस टीम द्वारा मकान में दबिश दिया गया जहां कमरे में एक महिला एवं पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये। बता दें दूसरे कमरों की तलाशी लेने पर कमरों में और भी महिलायें थी जो ग्राहक का इंतजार कर रहीं थी।
महिलाओं और ग्राहक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 3, 4, 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- अंश राज सिन्हा पिता ढेलूराम सिन्हा उम्र 28 साल निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर।
- देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलायें।