बड़ी खबर: आत्महत्या के मामले में FIR दर्ज नही करने पर ASI निलंबित, गृहमंत्री ने दिया आदेश
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के संजय खरे के सुसाइड नोट में राजकुमार खाण्डे तथा उसके परिवार द्वारा मारपीट करने एवं सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने तथा 20 हजार रूपए की मांग करने से आहत होकर आत्महत्या किए जाने का लेख किया गया है।
सुसाइड नोट में सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार के नाम का उल्लेख होने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। गृह मंत्री ने कहा है प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा मधुलिका सिंह द्वारा की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।