Breaking: नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों की कार्यवाही जारी, मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढेर… पिस्टल और भरमार बरामद
बस्तर। नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों की कार्यवाही जारी है बता दें नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है।
बता दें, बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है उनके पास से शव के पास से पिस्टल और भरमार बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है जहां डीआरजी जवान इलाके की सर्चिंग के लिए निकले थे इस दौरान जंगल के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई । बता दें दोनों इनामी महिला थीं एक पर 5 लाख और दूसरी पर दो लाख का इनाम रखा गया था। फिलहाल पुलिस की कार्यवाही जारी है संबंधित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।