56 पैकेट धान ओड़िशा से अवैध धान परिवहन करते हुए पिकअप जप्त,जिले के स्पेशल पुलिस टीम ने किया धान समेत पिकअप को जप्त
संवाददाता – प्रतिक मिश्रा
देवभोग– छत्तीसगढ़ सरकार के धान समर्थन मूल्य में वृद्धि होते ही स्थानीय धान तस्कर सक्रिय होकर ओड़िशा से कम कीमत में धान लाकर छग के मंडियो में खपाने में जुटे हुए। एक और जिला प्रशासन भी इन बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखकर इनके मंसूबो पर पानी फेर रही हैं। इसी कड़ी में रविवार देर शाम जिला पुलिस प्रशासन की स्पेशल टीम ने ओड़िसा कदलीमुड़ा से झिरिपानी की ओर आ रहे पिकअप को 56 पैकेट धान परिवहन करते पिकअप सीजी 23- 0150 को पकड़ा।पिकअप चालक से पूछताछ करने पर धान ओड़िसा से परिवहन करने की बात कबूल किया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पंचनामा तैयार कर धान समेत वहान को जप्त कर थाने को सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही हैं।