December 23, 2024

VIDEO: पार्क में हुए दिल दहला देने वाली लूटकांड का पर्दाफाश, 18 तोला सोना और 57 तोला चांदी के जेवर बरामद

0
index

बिलासपुर।  बढ़ते अपराधों के विरुद्ध पुलिस की कारयावही जारी हैं। सिविल लाइन ग्रीन पार्क कॉलोनी में हुए लाखों की चोरी की पुलिस ने गुत्थी सुलझाई। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=UMo4OxQ3GJA

मामला:

https://youtu.be/RKOhnzURmxE

दरअसल आरोपी बिलासपुर सिविल लाइन ग्रीन पार्क कॉलोनी के घर से लाखों की लूट हुई थी। शिकायत के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की गई और प्रकरण में फॉरेंसिक भौतिक तकनीकी सहित सभी पहलुओं का किया गया सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया। पीडीआर के 10,000 से अधिक नंबरों का एवं 50 से अधिक मोबाइल नंबरों का सीडीआर एनालिसिस खँगालने से सफलता मिली। मामले में पूर्व नौकर ही मास्टरमाइंड निकला।

बता दें पुलिस की आठ अलग-अलग टीमें गठित कर मामले की ताशतीफ जा रही थी। पुलिस ने लूटे गए सोने के 18 तोला चांदी के 57 तोला जेवर एवं दैनिक उपयोग के सामग्री बरामद कर किया हैं।टीम की प्रशंसा करते हुए DGP के द्वारा 50 हजार IG साहब के द्वारा 20 हजार की नगद इनाम की घोषणा की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed