देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 18,575 नए मरीज, दैनिक मामलों में आई कमी
नई दिल्ली।देश में कोरोना के मरीज न सिर्फ तेजी से ठीक हो रहे हैं, बल्कि नए केसों में भी कमी आ रही है। शनिवार को सिर्फ 18 हजार 575 नए मरीज मिले। 21 हजार 466 ठीक हो गए, जबकि 280 की मौत हो गई। एक्टिव केस में 3181 की कमी आई। एक्टिव केस का मतलब जिन मरीजों का इलाज चल रहा है। दिसंबर में तीसरा मौका है, जब नए केस 20 हजार से कम आए हैं।
इससे पहले 16 दिसंबर को 18 हजार 172 मरीज मिले, 21 दिसंबर को 19 हजार 147 और 26 दिसंबर को 18 हजार 575 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 1 जुलाई को 19 हजार 430 केस आए थे। फिर 15 दिसंबर तक एक बार भी यह आंकड़ा 20 हजार से कम नहीं रहा।एक्टिव मरीजों के मामले में भारत अब दुनिया का 10वां देश हो गया है। यहां अब 2.80 लाख एक्टिव मरीज हैं। इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां सबसे ज्यादा 76 लाख एक्टिव केस हैं।