December 23, 2024

VIDEO: हाथी के बच्चे का मनाया गया जन्मदिन, 2 साल पहले रेस्क्यू किए गए मादा हाथी ने अभ्यारण्य में दिए था जन्म… वीडियो वायरल

0
IMG_20201226_225915

संवाददाता : इमाम हसन

सूरजपुर। सूरजपुर जिला हाथियों से प्रभावित हैं। ज़िले के प्रतापपुर क्षेत्र में आए दिन हाथी और मानव के बीच द्वंद की खबरें आती हैं। कभी मानव के कारण हाथियों की मौत तो कभी हाथी लोगों का नुकसान पहुंचाते हैं ।

https://youtu.be/4XuJD93ipCA

इन सब के बीच सूरजपुर ज़िले तमोर पिंगला अभ्यारण्य रमकोला में हाथी रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है. जहाँ पर हाथी के बच्चे का जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तमोर पिंगला अभ्यारण्य रमकोला स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में दल से बिछड़े हाथियों को रखा जाता है साथ ही अस्वस्थ हाथियों की भी देख रेख यहाँ होती है। 2 साल पहले रेस्क्यू किए गए मादा हाथी ने यहां एक बच्चे को जन्म दिया था। जिसके बाद से यहाँ के वनकर्मी हाथी के बच्चे का जन्मदिन मनाते हैं. 2 साल पहले इस हाथी के बच्चे का नामकरण किया गया था जिसका नाम रेवा रखा गया था. इससे पहले भी हाथी के बच्चे का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया था।

वनकर्मियों व पशु चिकित्सकों ने मिलकर 19 दिसंबर को हाथी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान वनकर्मियों ने केक भी काटा है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 2 साल पूरा करने वाले हाथी रेवा के बर्थडे की तस्वीर इंसान और हाथी के बीच की दूरी को खत्म करने जैसी उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed