Breaking: राजधानी से सटे इलाके में जमीन विवाद के कारण होटल मालिक की हत्या, सब्बल से मारकर उतारा मौत के घाट… आरोपी गिरफ्तार
रायपुर(भूपेश एक्स्प्रेस)। राजधानी में अपराध घटने का नाम नही ले रहा हालांकि पुलिस एक्टिव मोड में काम कर रही हैं और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज रही हैं लेकिन लगता हैं बदमाशो में अब कानून का खौफ खत्म हो गया हैं। ताजा मामला मन्दिर हसौद थाना इलाके के बहनाकाड़ी गांव का हैं जहां एक होटल मालिक की हत्या हो गई हैं।
बता दें विक्की होटल के संचालक प्रभात चौधरी की सब्बल मारकर हत्या कर दी गईं हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामल जमीन विवाद से संबन्धित हैं। हत्या करने वाला आरोपी शत्रुघ्न कोसले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।