जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने किया महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दो दिन के भीतर किया गिरफ्तार…
संवाददाता – दीपक साहू
धमतरी – जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थीया थाना अर्जुनी में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रावणगुड़ा का रहने वाला खूब लाल साहू उसे घर में अकेली पाकर सुनेपन का फायदा उठाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा मोबाइल से फोटो खींच कर अपने पास रख लिया और किसी को बताने पर बदनाम करने व फोटो को वायरल करने की धमकी दिया जिसके डर के कारण पीड़िता अपने साथ घटित घटना के बारे में किसी को नहीं बताई। जिसका फायदा उठाकर खूब लाल साहू ने उसके साथ जबरदस्ती कई बार शारीरिक शोषण किया तथा कुछ दिन पूर्व उसके फोटो को वायरल कर दिया। उक्त रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में आरोपी खूब लाल साहू के विरुद्ध धारा 376, 506, 509बी भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को मिलने पर तत्काल नामजद आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार कर आरोपी के सकुनत में दबिश दी गई किंतु आरोपी अपने सकुनत से फरार होने पर उसके छिपने की हर संभावित स्थानों में पता तलाश करते हुए आरोपी खूब लाल साहू पिता लोकनाथ साहू साकिन ग्राम रावणगुड़ा थाना अर्जुनी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।