माना नगर पंचायत हुआ लॉकडाउन,50 से ज्यादा नए कोरोना मरीज,अबतक 04 लोगो की मौत
रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित बीमारी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। रायपुर से लगे माना कैम्प में अब रोजाना कोरोना के मरीज पाये जा रहे है। ऐसे में माना कैम्प को दो दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सभी पार्टियों और व्यापारियों समेत नगर पंचायत के पार्षदगण के सहयोग से माना कैम्प को लॉक डॉउन करने का निर्णय लिया गया है। माना नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव का कहना है कि पिछले एक महीने के भीतर लगभग 50 से ज्यादा नए कोरोना मरीज माना कैम्प में पाए गए है। साथ ही अब तक 04 लोगो की मौत कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से हुई है। इसके अलावा वृद्धा आश्रम में भी 23 से ज्यादा बुजुर्ग महिला कोरोना मरीज मिले है। वही अध्यक्ष नेे नगरवासियों से निवेदन किया कि घर पर रहे अनावश्यक घर से बाहर ना निकले लॉक डाउन के नियमो का पालन करे।
आपको बता दे कि इससे पहले भी माना कैम्प में कोरोना वायरस को देखते हुए जुलाई महीने में लॉकडॉउन किया गया था।