बृजमोहन अग्रवाल कोरोना आए कोरोना की चपेट में, बीते दिन कर रहे थे प्रदर्शन… रमन सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता पर मंडराया खतरा
रायपुर: प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने गुरुवार को कोरोना टेस्ट कराया था। उन्होंने ट्वीट किया है कि गुरुवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में रहेंं लोग अपना ध्यान रखें। भाजापा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुखार जैसा लगने पर विधानसभा में गुरुवार को एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें वे निगेटिव मिले थे।
उन्होंने फिर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। इसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है। विदित हो कि भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को राजधानी के आजाद चौक पर एक दिवसीय धरना में शामिल थे। इस वक्त तक उनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई थी। देर शाम रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी।