बड़ी खबर: लोकल ट्रेन में महिला से दुष्कर्म कर फेंका ट्रेन से, मौके पर पहुँची जीआरपी
मुंबई। मुंबई से सटे नवी मुंबई के वाशी इलाके में शुक्रवार को एक महिला के साथ चलती लोकल ट्रेन में बलात्कार का मामला सामने आया है। यह पता नहीं चल पाया है कि वह ट्रेन में कैसे पहुंची और कौन-कौन लोग उसके साथ थे तथा बलात्कार की घटना कहां हुई। एक मोटरमैन ने घायल लड़की को देखा, तो स्टेशन मास्टर को जानकारी दी।
स्टेशन मास्टर ने यह सूचना जीआरपी को बताई। मौके पर जीआरपी के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, लेकिन महिला की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। जेजे अस्पताल में इलाज के दौरान मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि भी हुई कि महिला के साथ बलात्कार किया गया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार वाशी खाड़ी के पास रेलवे की पटरी पर यह महिला घायल अवस्था में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। पीड़िता टिटवाला की रहने वाली है और पवई इलाके में नौकरानी का काम करती है। फिलहाल जीआरपी वाशी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके।