12 किलो गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर हुई कारवाही
संवाददाता – दीपक साहू
धमतरी – अर्जुनी थाना पुलिस ने गांजा बिक्री करने वाले 02 आरोपी को गांजा सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । दरअसल ग्राम श्यामतराई में आरोपी के कब्जे से 12 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमती लगभग 1,22000/-रु (एक लाख बाईस हजार रुपये) के बरामद बताया जा रहा है
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में असामाजिक कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जाकर उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम श्यामतराई के पास अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गांजा जैसे मादक पदार्थ की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देश में थाना अर्जुनी पुलिस के द्वारा बताये हुए स्थान की घेराबंदी करते हुए रेड कार्यवाही किया गया। जहॉ आरोपीयों के कब्जे में मादक पदार्थ गांजा रखे रंगे हाथ मिलने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 12 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹122000 (एक लाख बाईस हजार) को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया तथा आरोपियों का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में दोनों आरोपीयों को जेल भेजा गया है ।