ब्रिटेन से आए पांच संक्रमित एयरपोर्ट से फरार, 48 घंटे के बाद पुलिस ने पकड़ कर किया क्वारंटाइन
नई दिल्ली। ब्रिटेन से दिल्ली आए यात्रियों में से पांच संक्रमित अपना सैंपल देने के बाद चकमा देकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भाग गए। इनमें से चार लोगों को वापस लाकर दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब इन लोगों के संपर्क में आने वालों की पहचान करना सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भागने वाले पांचों संक्रमितों में से एक नोएडा, दो दिल्ली, एक लुधियाना और एक महिला आंध्र प्रदेश में तलाश ली गई।
उन्होंने बताया कि इनके सैंपल पॉजिटिव निकलने पर इनकी तलाश शुरू की गई थी। अब इनके संपर्क में आने वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की टीमें जुट गई हैं। हालांकि अधिकारी ने माना कि इन सभी को 48 घंटे के भीतर ही तलाश कर लिया गया, लेकिन अब इनके संपर्क में आने वालों की पहचान कर पाना काफी कठिन हो गया है।