घुमरगुड़ा के पटवारी गौकरण नागेश निलंबित, फर्जी गिरदावरी के लगे आरोप… पढ़ें पूरी खबर
संवाददाता: प्रतीक मिश्र
गरियाबंद। देवभोग तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 2 घुमरगुड़ा के पटवारी गौकरण नागेश के विरुद्ध फर्जी गिरदावरी के संबंध में शिकायत प्राप्त होने और उसकी पुष्टी होने के पश्चात उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष अनुपम टोप्पो ने आदेश जारी करते हुए बताया कि इस संबंध में तहसीलदार देवभोग से जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया।
तहसीलदार देवभोग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार यह स्पष्ट होता है कि कुल रकबा तथा गिरदावरी पश्चात् खसरा में दर्ज फसल की जानकारी एवं निरीक्षण के दौरान पाया गया रकबा में भिन्नता है, जो कि पटवारी श्री गौकरण नागेश के कार्य के प्रति घोर लापरवाही को स्पष्ट करता है।
गिरदावरी जैसे गंभीर कार्य जो शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता की श्रेणी में है, जो पूर्णतः सही एवं त्रुटिरहित होना चाहिए, ताकि वास्तविक किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके । इस संबंध में पटवारी श्री गौकरण नागेश, प.ह.न. 2 घुमरगुडा द्वारा प्रस्तुत जवाब असंतोषजनक होने के कारण, छ0ग0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (एक).(दो),(तीन) के उल्लंघन तथा छ0ग0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) (क) के तहत् लापरवाही एवं स्वेच्छाचारितापूर्वक कार्य के लिए, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सौपे गये हल्के का सम्पूर्ण प्रभार तहसील कार्यालय देवभोग में जमा किया जाना अनिवार्य है। निलंबन अवधि में गौकरण नागेश को अनुविभागीय अधिकारी (रा) कार्यालय देवभोग में संलग्न किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है