December 24, 2024

विधानसभा ब्रेक़िंग: बढ़ते अपराध पर बीजेपी ने लाया स्थगन प्रस्ताव, सदन में गूँजा बलात्कार का मामला

0
index

रायपुर। बढ़ते अपराध पर बीजेपी ने लाया स्थगन प्रस्ताव। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद है कवर्धा में बालिका के साथ अनाचार के बाद एसपी का बयान आता है कि अनाचार नहीं हुआ. कोंडागाँव में न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित के पिता को आत्महत्या की कोशिश करनी पड़ती है. मामले को पुलिस रफ़ा दफ़ा करती है. यह प्रदेश की स्थिति है

बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा शांति के टापू छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गया है। प्रदेश में खुले आम हत्याये हो रही है. वीडियो बनाया जाता है। मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में 4 लोगों की हत्या हो गई. एसपी की पोस्टिंग पेमेंट सीट पर हो रही है।

अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू न रहकर अपराध का टापू बन गया है. जैसे मछली को काटा जाता है, वैसे लोगों को काटा जा रहा है. कांग्रेस के ही विधायक शैलेष पांडेय का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस के रेट बताए गए थे. नशे का कारोबार बढ़ रहा है. नाइजीरियन सप्लायर गिरफ़्त में आ रहे हैं.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा राजधानी के जय स्तंभ चौक पर दिनदहाड़े मर्डर हो रहा है। अमलेश्वर में चार लोगों की हत्याये हो गई. बलात्कार हो रहे हैं।नारायण चंदेल ने कहा इस छत्तीसगढ़ में अपराध का दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. नित नए अपराध बढ़ रहे हैं। सौरभ सिंह ने कहा कि जैन मंदिर से मूर्ति चोरी हुई है. जांजगीर चांपा में ट्यूबवेल चोरी करने का गैंग सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed