कोविड वैक्सीन के लिए हवाई अड्डे पर तैयारियां जोरों पर, जनवरी में शुरू हो सकता है टीकाकरण
नई दिल्ली। देश मे कोरोना का कहर जारी हैं और सरकार द्वारा दिए मोहलत के अनुसार इस माह के अंत तक कोरोना की पहली खेप दिल्ली आ जाएगी और जनवरी तक टिकाकरण भी शुरू हो सकता हैं। बता दें कोरोना वैक्सीन को लेकर राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली एयरपोर्ट देश भर में वैक्सीन के संचालन और वितरण की सुविधा के लिए तैयार हो रहा है। दिल्ली हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल्स अत्याधुनिक हैंडलिंग उपकरणों से लैस हैं जो आसानी से अच्छा वितरण प्रदान कर सकते हैं। साथ ही यहां वैक्सीन को जिस तापमान की जरूरत होगी वैसा प्रमाणित तापमान नियंत्रित की सुविधा है और कार्गो टर्मिनलों में ऐसे कक्ष हैं जहां तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से -20 डिग्री सेल्सियस तक सेट किया जा सकता है।
सरकार द्वारा दी गई अब तक की जानकारी के मुताबिक वैक्सीन वितरण योजना जनवरी में शुरू हो सकती है। इसका नाम प्रोजेक्ट संजीवनी दिया गया है। वहीं सरकार तीन वैक्सीन निर्माता एस्ट्राजेनेका, फाइजर और भारत बायोटेक की वैक्सीन का आपातकालीन उपयोग पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर फाइडर वैक्सीन के स्टोर करने की सुविधा नहीं है। फाइजर वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है।