कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 1380 नए पॉजिटिव मरीज, वहीं 1399 मरीज हुए स्वस्थ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल 1380 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। कुल 1399 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15879 हो गई है। कल 7 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही पूर्व में हुई 6 और मौत की जानकारी मिली है। अब तक 3212 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक दुर्ग जिले से 119,राजनांदगांव से 76, बालोद से 54, बेमेतरा से 17, कबीरधाम से 22, रायपुर से 178,धमतरी से 68,बलौदा बाजार से 58, महासमुंद से 55, गरियाबंद से 8,बिलासपुर से 128,रायगढ़ से 120, कोरबा से 75, जांजगीर-चांपा से 91, मुंगेली से 8, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 11, सरगुजा से 73,कोरिया से 32,सूरजपुर से 68, बलरामपुर से 35, जशपुर से 23, बस्तर से 8, कोंडागांव से 19, दंतेवाड़ा से 10, सुकमा से 2, कांकेर से 17, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0 और अन्य राज्य के 5 मरीज मिले हैं।