VIDEO: मोहल्ला क्लास के तहत पेड़ के नीचे शिक्षा ले रहे हैं बच्चे, जनवरी से नियमित रूप से शुरू हो सकते हैं स्कूल
संवाददाता: विजय पचौरी
जगदलपुर। कोरोना संक्रमण काल मे जहाँ सभी स्कूल बंद है ऐसे में बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बस्तर जिले के आसना स्थित सरकारी स्कूल में बच्चो को मोहल्ला क्लासेस लेकर पढ़ाया जा रहा है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना में कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यार्थियों की कक्षाएं अक्टूबर से लगाई जा रही है हालांकि इन कक्षाओं में 60 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित हो रहे हैं ।
स्कूल परिसर में पर्याप्त जगह होने के चलते मोहल्ला क्लास के तहत कक्षा लगाकर बच्चों को पढ़ाना संभव हो सका है शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में जगह की कमी के चलते यह व्यवस्था नहीं हो पाई है वहीं जिन ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी पर्याप्त जगह नहीं हैं वहां के शिक्षक विद्यार्थियों के मोहल्ले जाकर कक्षा लेकर पढ़ाई करवा रहे हैं आसना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रमेश उपाध्याय का कहना है कि जो बच्चे मोहल्ला क्लास में नहीं पहुंच रहे हैं वे ऑनलाइन के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य रमेश उपाध्याय ने बताया की
इस तरह मोहल्ला क्लास का आयोजन कर बच्चों को अन्य स्कूलों में भी पढ़ाया जा रहा है। जनवरी से नियमित रूप से स्कूल प्रारंभ होने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं उम्मीद है नियमित स्कूल लगने से बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो पाएगी।