December 23, 2024

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोग जले जिंदा

0
express way

उत्तर प्रदेश। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर जा रही कार आगे जा रहे एक कंटेनर के डीजल टैंक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए।  दमकल ने किसी तरह आग बुझाई। तब तक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी। कार लखनऊ के नंबर की है। स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 32 केवी 6788 आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी।

बताया गया कि कंटेनर चालक ने कंटेनर को अचानक मोड़ दिया। कार तेज रफ्तार में थी। वह अनियंत्रित होकर कंटेनर के डीजल टैंक से जा टकराई। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। कार सवारों में चीख पुकार मच गई। कार सेंट्रल लॉक हो जाने के कारण नहीं खुल सका। यमुना एक्सप्रेस के बूथ के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। तब तक चालक कंटेनर छोड़कर भाग चुका था। सूचना पर पहुंची दमकल ने पहुंचकर कार की आग बुझाई। पुलिस का कहना है कि जिंदा जलने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed