ECPS,श्रम व पुलिस विभाग के टीम ने विभिन्न होटलों में जांच 18 वर्ष से कम बच्चों का किया जाँच
जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में आईसीपीएस,श्रम विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा जशपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबा में बाल श्रमिक अपशिष्ट संग्राहक बालकों का जांच किया गया। जिसमें से ट्रैक्टर में काम करते हुए दो बालक पाए गए। दस्तावेज सत्यापन कराने पर वे 18 वर्ष अधिक आयु के पाए गए।
आईसीपीएस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन द्वारा शहर के साप्ताहिक बाजार में कुछ बच्चों द्वारा भिक्षा मांगने की सूचना प्राप्त हुई थी परंतु विभागीय जांच दल द्वारा मौके पर जाने से पता चला कि कुछ घुमंतु परिवार आए हुए हैं जिनके बच्चे इधर -उधर घूम रहे थे। उक्त स्थान पर किसी भी बालक को भिक्षावृत्ति में लिप्त नहीं पाया गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा साप्ताहिक बाजार में सघन जांच करते हुए तीन बालकों को दुकान में कार्य करते हुए पाया गया। जिसमे एक बालक का उम्र 14 वर्ष दूसरे का 16 वर्ष है तीसरे का 15 वर्ष पाया गया। इन बालको को रेस्क्यू दल द्वारा आगामी सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश देकर उनके परिवार को सौंपा गया है। साथ ही श्रम विभाग को नियोजनकर्ता के विरद्ध कार्यवाही करने के लिए पत्राचार भी विभाग द्वारा किया गया है।