2021 में भी बरकरार रहेगा बिग बी की बादशाहत…. आने वाली हैं ये फिल्में
मुम्बई: कोरोना काल भले ही तमाम अभिनेताओं के लिए बुरा दौर लेकर आया हो लेकिन अमिताभ बच्चन यानी बिग बी कोरोना प्रभावित होने के बावजूद भी 2020 में छाए रहे। अब अगर आगामी प्रोजेक्ट पर नजर डाली जाए तो यह तय है कि बिग बी 2021 में भी टेलीविजन से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक छाए रहने वाले हैं क्योंकि पहले से ही वे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए 78 साल की उम्र में भी ढेर सारी फिल्मों में काम करना कोई नई चुनौती नहीं है. कोरोना काल में जब लॉकडाउन खुला तो अमिताभ बच्चन ने भी शूटिंग शुरू की. कोरोना काल में भी बिग बी द्वारा केबीसी का संचालन बड़े जोश और उल्लास के साथ किया जा रहा है।
अमिताभ बच्चन के लिए आने वाला साल यानी 2021 भी काम से भरा हुआ है. उनके पास कई सारी फिल्में पहले से ही हैं और अगर अगले साल भी उन्हें फिल्में मिलती हैं तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. ब्रह्मास्त्र- ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर चर्चा काफी समय से देखने को मिल रही है. फिल्म की शूटिंग कोरोना काल की वजह से रुकी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे स्टार्स नजर आएंगे. चेहरे- अमिताभ बच्चन साल 2020 से ही इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं।
फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रहे हैं. ये फिल्म 17 जुलाई, 2020 को रिलीज की जानी थी मगर कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से ऐसा हो नहीं सका. बटरफ्लाई- ये एक कन्नड़ फिल्म है जो कि साल 2014 में आई कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म क्वीन पर आधारित है. फिल्म बटरफ्लाई में अमिताभ बच्चन के भी नजर आने की खबर है. हालांकि उनका रोल फिल्म में छोटा है पर उनके फैन्स के लिए हर फिल्म की अपनी अलग अहमियत है। झुंड- अमिताभ बच्चन फिल्म झुंड में एक लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में वे एनजीओ स्लम सॉकर के फाउंडर का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
बता दें फिल्म में उनके अलावा आकाश तोषर और रिंकू राजगुरू भी नजर आएंगे. ये फिल्म भी पहले 2020 में रिलीज होनी थी मगर अब साल 2021 में इसके रिलीज होने की संभावना है. डंलकंल – इस फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है. ये फिल्म साल 2021 में पूरी की जाएगी और साल 2022 में इसके रिलीज होने की संभावना है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा राकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी.