December 23, 2024

किसान आंदोलन से बढ़ी होटलों की माँग, लोग कर रहे हैं एडवांस बुकिंग… गेस्ट हाउस बनी पहली पसंद

0
index

नई दिल्ली: राजधानी की सीमाओं पर बैठे आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करने के लिए गायक, अभिनेत्री और देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। उनके ठहरने के लिए बॉर्डरों के आसपास स्थित होटलों में एडवांस बुकिंग होने लगी है। आलम यह है कि होटलों में रुकने के लिए एक दिन पहले एडवांस बुकिंग के बाद भी आपकी पसंद के मुताबिक कमरा मिलेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है। छोटे होटल और गेस्ट हाउस की मांग अधिक है।

हालांकि, ज्यादा रुपये खर्च करने वालों के लिए रिजॉट्र्स और बड़े होटलों की भी सुविधा है। अलीपुर, बख्तावरपुर, नरेला, सिंघु और कुंडली रोड पर अधिकतर होटलों में आलम यह है कि अगर बुकिंग पहले नहीं कराई गई तो हो सकता है कि दिल्ली या सोनीपत के किसी होटल का रुख करना पड़े।

दरअसल, दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा सहित देश के कई प्रदेशों से पहुंचे किसानों का समर्थन अन्य वर्ग के लोग भी कर रहे हैं। इनमें कलाकार, शिक्षाविद, अधिवक्ता आदि शामिल हैं। इस वजह से लोग अपने बजट के मुताबिक आसपास होटल और गेस्ट हाउस की तलाश में जुटे हैं। जस्ट चिल, लावण्या, दि जेहान, अलीपुर के अलावा कुंडली रोड पर भी कई होटल हैं, जहां रुकने के लिए पहले से ही बुकिंग कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed