December 23, 2024

हेल्थ टिप्स: ज्यादा डकार आना हो सकता है, इन बीमारियों के लक्षण

0
download (31)

अक्सर ऐसा होता है कि खाना खाने के तुरंत बाद डकार आने लगती है। एक दो डकार आना शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन अगर हद से ज्यादा डकार आए तो ये चिंता का विषय बन जाता है। तो चलिए हम जानेंगे कि आखिर क्यों आती है डकार? और क्या होती हैं इससे समस्या?

जब कोई इंसान खाना खाते वक्त या उसके बाद बार-बार डकार लेता है तो इसका मतलब है कि उसने खाने के साथ ज्यादा मात्रा में हवा निगल ली है। जब हम हवा निगलते हैं तो उसी तरह बाहर भी निकलती है, इसलिये जब यह मुंह से बाहर निकलती है तो हम इसे डकार कहते हैं।

जब इकट्टा वायु पेट से भोजन नली में आती है तो एक तरह का कंपन करने लगती है जो गले और मुंह से बाहर निकलने पर आवाज करती है। अगर पेट की वायु बाहर निकलने पर कंपन न करें तो आवाज नहीं होगी, जो असंभव है क्योंकि यह स्वाभाविक शारीरिक क्रिया  है।

–अगर खाना खाने के बाद आपको भी डकार आने लगती है तो इसको अनदेखा न करें। क्योंकि भोजन नली ( ईसोफेगस) में क्रोनिक एसिड एक्सपोजर प्री-कैंसरस बदलाव के लक्ष्ण का संकेत हो सकता है। बेहतर यही है कि आप डकार आने की समस्या का इलाज जल्द से जल्द करवाएं।

–पाचन शक्ति ठीक न होने की वजह से भी अधिक डकार की समस्या हो जाती है। इससे कब्ज या बदहज्मी की परेशानी हो जाती है। ज्यादा डकार आने की वजह से पेट में दर्द होने लगता है जिससे काफी तकलीफ होती है।

–अधिक तनाव लेने की वजह से भी डकार की समस्या हो जाती है। कई बार व्यक्ति किसी छोटी-सी बात को लेकर इतनी चिंता करता है जिससे धीरे-धीरे वह डिप्रैशन का शिकार हो जाता है। इस वजह से उसे भोजन पचाने में मुश्किल होती है जिससे डकार आने लगते हैं।

–ज्यादा डकार आने की वजह से पेट में कब्ज, गैस, दस्त और मरोड़ जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। इस समस्या को आम समझ कर लोग इसका इलाज नहीं करवाते जिससे यह परेशानी बढ़ जाती है। इससे पेट का अल्सर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed