VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बलरामपुर दौरा, जिले को मिली 247 करोड़ रूपए से अधिक की सौगात… सीएम ने प्रेसवार्ता में कहीं बड़ी बात… देखें विडियो
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर जिले में दो दिवसीय प्रवास पर हैं,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बलरामपुर आगमन पर छत्तीसगढ़ की परंपरागत सैला नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया,सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जिले के महाराजगंज में गोठान का निरीक्षण किए। साथ ही जिले के ही जाबर धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं व किसानों की समस्याओं का जायजा लिया।
रात्रि विश्राम से पहले स्थानीय सर्किट हाउस में जिले के सभी समाज के प्रमुखों के लोगों से मुलाकात किया साथ ही उनके द्वारा बताए गए समस्याओं को निराकरण का आश्वासन भी दिया, इस दौरान लगभग 62 समाज प्रमुखों से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने मुलाकात की।-जिले में आज प्रातः वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ आए सभी मंत्री व अधिकारियों ने वर्चुअल दौड़ में भाग लिया साथ ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि हम सभी को समय निकालकर सुबह दौड़ लगाना चाहिए जिससे सेहत और स्वास्थ्य ठीक रहता है इस कोरोना काल में लोगों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रेस वार्ता कर बलरामपुर की समस्याओं को जाना साथ ही बलरामपुर जिले की सबसे बड़ी समस्या सड़कों की खस्ता हाल देखकर उन्होंने प्रमुखता से सड़कों को दुरुस्त करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताई इसके साथ सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं के विषय में भी बताया जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आम लोगों को फायदा हुआ है साथ ही यह भी बताया कि इस कोरोना काल में देश मंदी की मार झेल रहा है लेकिन हमारा छत्तीसगढ़ इस मंदी की मार से बाहर है क्योंकि हमारा छत्तीसगढ़ कृषी प्रधान राज्य है और मुख्य रूप से धान की खेती होती है जिसे सरकार अपनी समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रही है और किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के आम सभा को संबोधित करते हुए जिले को 247 करोड़ 61 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इस आमसभा में जिले के गांव से आए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और लोग शामिल रहे जिले को मिली सौगात से लोग काफी खुश व मुख्यमंत्री से प्रभावित दिखे।