फिल्म में नहीं दिखाया पोस्टर वाला सीन, अजय देवगन को नोटिस
जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की वजह से मुश्किलों में पड़ गए हैं। दरअसल, इस फिल्म के पोस्टर में दिखाया गया सीन मूवी में न दिखा, जिससे नाराज होकर दर्शक ने कंज्यूमर कोर्ट में अजय देवगन सहित फिल्म निर्माता निर्देशक और सिनेमाघर संचालक के खिलाफ शिकायत की है। अब कंज्यूमर कोर्ट ने अजय देवगन को नोटिस भेज दिया है। अजमेर के निवासी तरुण अग्रवाल ने कंज्यूमर कोर्ट में अपना हलफनामा पेश कर बताया कि पिछले साल ‘दे दे प्यार दे’ रिलीज होकर सिनेमाघरों में दिखाई गई है।
फिल्म के प्रमोशन और विज्ञापन में अभिनेता अजय देवगन कार के बोनेट पर पैर स्ट्रेच करके स्टंट करते हुए दिखाई दिए। इस सीन का विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। सिनेमाघर के सामने भी इसका पोस्टर लगाया गया था, लेकिन यह सीन फिल्म में नहीं था।अग्रवाल ने बताया कि 1991 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे में भी यही स्टंट दिखाया गया था। साथ ही, फिल्म गोलमाल में भी अजय देवगन ऐसा स्टंट करते हुए नजर आए थे। दर्शक इसी स्टंट सीन के विज्ञापन से प्रभावित होकर मूवी देखने गया था। मगर पूरी फिल्म निकल गई, लेकिन इस सीन को नहीं दिखाया गया, जिससे वह काफी नाराज था।