December 23, 2024

सीएम बघेल का बड़ा बयान कहा- ‘मुझे पद का कोई मोह नहीं, आलाकमान मुझे इस्तीफा देने को कहे तो मैं अभी इस्तीफा देने को तैयार हूँ’… जाने पूरा मामला

0
index

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति गलियारों में अब अलग ही बात व अफवा सुनने को मिल रहीं हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=aDQhtKzG3XU

दरअसल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री दावेदारों को लेकर खूब मंथन हुआ था जिसके बाद ढाई-ढाई साल में मुख्यमंत्री परिवर्तन को लेकर भी बात सामने आई थी लेकिन बीच में ये सब बात/अफवाह दम तोड़ चुकी थी। लेकिन अब जैसे ही प्रदेश सरकार की 2 साल पूरे होने वाले हैं तो ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे फिर से गरम होते देखें जा रहे हैं हालांकि कांग्रेस के कुछ नेता ने इस बात का खंडन किया लेकिन छत्तीसगढ़ की राजनीति गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही हैं।

मुख्यमंत्री आज कोरिया जिले दौरे पर रवाना हुए हैं इसी बीच उन्होने बड़ा बयान दिया हैं उन्होने कहा- आलाकमान मुझे अभी इस्तीफा देने देने कहे तो मैं अभी इस्तीफा देने को तैयार हूं। जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं वे छत्तीसगढ़ के विकास को रोकना चाहते हैं। मैंने आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी धारण की है। मुझे पद का कोई मोह नहीं हैं

उन्होने कहा आलाकमान के कहने पर मैं आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं। कुछ लोग गलत फहमी फैला रहे है उन्हें समझना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा अगर अभी आप से बात करते हुए मुझे आलाकमान से फोन आ जाए तो मैं यहीं से वापस हो जाऊंगा। अगर कोई गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहा है तो वह सचेत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed