राजधानी के इस इलाके में मिली लाश, हत्या की आशंका… जाँच में जुटी पुलिस
रायपुर: राजधानी में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार विशेष अभियान चा रही हैं हालांकि पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसकर उन्हे सलाखों के पीछे भी भेज रही हैं लेकिन आरोपियों में खौफ नहीं दिख रहा हैं। रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक मकान में युवक की लाश मिलने से अफरा तफरी मच गई हैं।
बता दें BSUP कॉलोनी के एक मकान में लाश मिली हैं। शव पर कई चोट के निशान भी मौजूद हैं। मौके पर डीडी नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले के जांच में जुट गई हैं। युवक की पहचान विनय चंद्र शुक्ला (38) नाम से हुई हैं वह कार शोरूम में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। संबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।