2021 के शुरुआत में ये पांच नए दमदार SUV भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी शुरू
त्योहारों में मिले जबरदस्त रिस्पांस से वाहन कंपनियां उत्साहित हैं। वह इस सिलसिले को अगले साल यानी 2021 में भी बनाए रखना चाहती है। इसके लिए कंपनियां युवाओं की पहली यानी एसयूवी के नए मॉडल (New Upcoming SUVs) पर दांव लगाने जा रही है। कंपनियों की अगले साल बाजार में एक से बढ़कर एक कई नए दमदार एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी है। हम आपको अगले साल लॉन्च होने वाले पांच दमदार एसयूवी से रूबरू करा रहे हैं।
टाटा ग्रेविटास
भारतीय ऑटो बाजार में अपनी हिस्सेदारी औैर मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स अगले साल सात सीटों वाली दमदार एसयूवी टाटा ग्रेविटास लॉन्च करने वाली है। इस एसयूवी की खासियत की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168बीएचपी की पावर और 350एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह एसयूवी टोयोटा की फॉर्च्यूनर, एमजी की ग्लॉस्टर को कड़ी टक्कर देगी।
अनुमानित शुरूआती कीमत: 15 लाख रुपये
नई महिंद्रा एसयूवी500
महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी500 का नया वर्जन लॉन्च करने जा री है। 2021 महिंद्रा एसयूवी500 को 2.0 पेट्रोल इंजन आर 2.2लीटर एमहॉक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 190बीएचपी की पावर और 380एनम का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, डीजल इंजन 180बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। मौजूदा एसयूवी से नई वाली स्टाइलिश और बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी।
अनुमानित शुरूआती कीमत: 15 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा 7 सीटर
हुंडई मोटर्स अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा का 7 सीटर वर्जन 2021 में लॉन्च करेगी। इस एसयूवी में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसका डीजल इंजन 138बीएचपी की पावर और पेट्रोल इंजन 113बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। 7 सीटर हुंडई क्रेटा मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर को कड़ी टक्कर मिलेगी।
अनुमानित शुरूआती कीमत: 9.82 लाख रुपये
जीप कंपास 7 सीटर
अमेरिकी कंपनी जीप 2021 में एसयूवी जीप कंपस का 7 सीटर वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस एसयूवी में 5 सीटर जीप कंपस की तरह ही 2.0 लीटर 4 सिलिंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो कि 200 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। यह कार 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है।
अुनमानित शुरूआती कीमत: 30 लाख रुपये
स्कोडा विजन इन
स्कोडा इंडिया भारतीय बाजार में बढ़ती एसयूवी की मांग को देखते हुए अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी स्कोडा विजन इन को अप्रैल से लेकर जून तक के महीने में लॉन्च कर सकती है। सकती है। इस एसयूवी को 1.0 लीटर टर्बोचार्जर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और यह 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है।
अनुमानित शुरूआती कीमत: 9 लाख रुपये