शादी से पहले ही लड़के ने की अत्महत्या, कारण अज्ञात… तय होने वाला था रिस्ता
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनन्दगाँव: पाटेकोहरा में रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव। मिली जानकारी अनुसार चिचोला चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाटेकोहरा में आज दोपहर एक युवक ने गुलमोहर पेड़ में जमीन से करीब 20 फीट ऊपर चढ़ कर अपनी जान दे दी। मृत युवक को ग्रामीणों ने आज सुबह 6 बजे के आस पास गांव के मैदान में टहलते देखा गया था । दोपहर में ग्रामीणों ने देखा कि ग्राम पंचायत पाटेकोहरा के नवनिर्मित गौठान मैदान में गुलमोहर पेड़ पर युवक की शव लटकती मिली है। जिसकी सुचना ग्राम प्रमुख ने चिचोला पुलिस को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया भेज दिया है। मृत युवक का नाम महेश्वर सिन्हा पिता छबिल लाल सिन्हा उम्र करीब 27 वर्ष निवासी पाटेकोहरा के रूप में शिनाख्त हुआ है। ग्रामीणों ने बताया मृतक महेश्वर की शादी तय होने वाला था कल उसके ससुराल पक्ष के लोग मृतक महेश्वर की घर देखने आने वाले थे। इस घटना से पूरा गांव में मातम का माहौल है वहीं युवक ने किस वजह से अपने आप को मौत के हवाले कर दिया जो कारण अज्ञात है फिलहाल चिचोला चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।