राजधानी पुलिस ने जुआ खेलते 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 5 हजार से अधिक की राशि और 8 मोबाइल
रायपुर: रायपुर जिले में जुआ एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी कड़ी में थाना सिविल लाईन पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाईन राजातालाब स्थित मकान में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर सिविल लाईन थाना की टीम स्थान पर जाकर घेराबंदी कर 9 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 5,950/- रूपये, ताश पत्ती एवं 8 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।