December 24, 2024

कृषि कानून के समर्थन में 30 खिलाड़ियों को सुरक्षाबलों ने रोका, जा रहे थे राष्ट्रपति को अवार्ड लौटाने

0
16073403525fce11407d0c93.52029990

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहे खिलाड़ियों को सुरक्षाबलों ने रोका दिया। पूर्व रेसलर करतार सिंह ने बताया, आज हम राष्ट्रपति को अपने सारे अवार्ड वापस करने जा रहे हैं और उनसे अनुरोध करेंगे कि कृषि कानून को वापस लें। लेकिन उन्हें पहले ही पुलिस ने रोक दिया।

बता दें कि किसानों के आंदोलन को कई नेताओं और खिलाड़ियों का समर्थन पहले ही मिला चुका है। जहां पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों के समर्थन में उतरते हुए विरोध स्वरूप अपना पद्म विभूषण अवार्ड लौटा दिया है। वहीं, ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह रविवार को कहा था कि अगर किसानों की मांग पूरी नहीं की जाती हैं तो वह अपने सभी पदक लौटा देंगे।

गौरतलब हो कि सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी। इसके बाद केंद्र ने 9 दिसंबर को एक और बैठक बुलाई है। वहीं, किसान कानून वापस लेने पर अड़े हुए हैं। किसानों ने मंगलवार 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। मंगलवार के दिन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक के बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को कई पार्टियों का समर्थन भी मिला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed