दिसंबर अंत तक आ सकता है इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का IPO
नई दिल्ली; इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का 4600 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग इसी साल दिसंबर के अंत तक आ सकता है। यदि ऐसा होता है तो इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन आईपीओ लाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पहली नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बन सकती है। मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ बनर्जी ने कहा कि आईपीओ के दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आने की पूरी संभावना है।
हालांकि, यह बाजार के हालातों पर निर्भर करेगा। यदि हालात सही नहीं रहते हैं तो जनवरी 2021 के पहले या दूसरे सप्ताह में आईपीओ आ सकता है। इसके अलावा कंपनी एंकर इन्वेस्टमेंट का भी सहारा लेगी। ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, इश्यू में 178.20 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 118.80 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए आएंगे, जबकि 59.40 करोड़ शेयर सरकार की ओर से ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे।