3 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, नाबालिग को शादी का झाँसा देकर किया था दुष्कर्म
रिपोर्टर – कामिनी साहू (राजनांदगांव,छत्तीसगढ़)
राजनांदगांव: राजनंदगांव जिले के थाना अंबागढ चौकी मे वर्ष 2017 मे पीड़िता के परिजनों द्धारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फूसलाकर भागा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पूर्व मे पुलिस के द्धारा अपहृता को बरामद कर लिया गया। पीडित द्धारा बताया गया की आरोपी महिपाल चौधरी ने पहले घर आना जाना काम का बहाना लेकर शुरू किया फिर पिता जी का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करना शुरू किया बातचीत के दौरान मिलना जुलना हुआ और एक दिन नाबालिग को शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर राजनांदगांव ले गया और ट्रेन से अपने घर ले जाकर रखा और कई दिनों तक जबदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी की तलाश पिछले समय से चल रहा था और एक विशेष टीम बनाया गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम तीन साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पकडने रवाना किया गया । टीम राजस्थान के अजमेर ,सीकर ,उदयपुर आदि स्थानो पर आरोपी की पतातलाश की फिर मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी ग्वालियर मे है सूचना पर टीम राजस्थान से रावाना होकर ग्वालियर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुची और घेराबंदी कर आरोपी महिपाल चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर राजनांदगांव जेल भेजा गया। इस प्रकार थाना अंबागढ चौकी पुलिस ने एक बार फिर 3 साल पुराने प्रकरण का पटाक्षेप किया है।